Love Affair: यूपी में चौकाने वाला मामला, 7 बच्चों की मां को हुआ प्यार, पति को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 7 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![पति को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार](https://static.dynamitenews.com/images/2023/12/09/shocking-case-in-up-mother-of-7-children-fell-in-love-left-her-husband-and-ran-away-with-her-lover/657467a4c85ae.jpg)
श्रावस्ती: जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 7 बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। महिला की 23 साल पहले शादी हुई थी। महिला दो छोटे बच्चों को भी अपने साथ ले गई है। महिला के प्रेम प्रसंग की चर्चाएं अब पूरे क्षेत्र में जोरों पर हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फरार महिला के पति ने इस मामले को लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है और पत्नी व उसके मां-बाप पर उसे धमकी देने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुरः पकड़े गये संतोष के हत्यारे.. हत्या की चौंकाने वाली वजह आई सामने
महिला के बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। सास के फरार होने पर बहु भी बेहद आहत है। महिला अपने छोटे बेटे और बेटी को भी अपने साथ ले गई।
पति ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि पत्नी के प्रेम प्रसंग को लेकर उसने उसके घर वालों से कई बार शिकायत की थी लेकिन महिला के माइके वालों ने उसे कभी समझाया नहीं। आखिरकार वह थक हारकर घर से दूर बहराइच जाकर मजदूरी करने लगा।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में एक और सीमा हैदर जैसा मामला,अब बांग्लादेशी प्रेमिका ने की सरहद पार,तीन बच्चों संग श्रावस्ती पहुंची
पति का कहना है कि 28 नवंबर को उसे उसकी पत्नी के प्रेमी संग फरार होने की सूचना मिली जिसके बाद वह घर आया। उसकी पत्नी और उसके मां-बाप से उसे धमकी दी जा रही है।
धमकी से परेशान फरार महिला का पीड़ित पति 8 दिसंबर को पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।