Ghaziabad: आखिर कोई जूस में पेशाब मिलाकर कैसे पिला सकता है?
यूपी के गाजियाबाद में एक दुकानदार द्वारा ग्राहकों को जूस में पेशाब मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
गाजियाबाद: जिले के लोनी (Loni) क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां इंदिरापुरी (Indirapuri) इलाके में एक जूस की दुकान पर जूस के नाम पर लोगों को पेशाब (Urine) पिलाने का मामला सामने आया है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय लोगों ने जूस में अजीब स्वाद महसूस किया और विरोध जताया। स्थानीय लोगों ने दुकान के संचालक को रंगे हाथ पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई भी की।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जूस की दुकान में रखा एक बॉटल मानव मूत्र भी मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी वीडियो बनाई और पुलिस को सूचना दी। गुस्साए लोगों ने इन युवकों की जमकर पिटाई भी की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने दुकान के संचालक सहित दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जूस का सैंपल और मानव मूत्र को भी जांच के लिए भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Delhi-NCR में मेट्रो के नए कॉरिडोर को लेकर क्या है सरकार का रोडमैप?
हिरासत में नाबालिग
गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस ने 29 वर्षीय एक जूस विक्रेता को कथित तौर पर फलों के जूस में मानव मूत्र मिलाने को लेकर गिरफ्तार किया है, जबकि उसके नाबालिग (15) सहयोगी को हिरासत में लिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) भाष्कर वर्मा (Bhaskar Verma) ने बताया कि यह गिरफ्तारी जनता की शिकायत पर की गई है। उनके मुताबिक लोगों ने शिकायत की थी कि यह जूस विक्रेता पेशाब मिलाकर ग्राहकों को फलों का जूस पिला रहा था।
यह भी पढ़ें |
Rape in Ghaziabad: अंधेरे में दरिंदों ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार
पेशाब से भरी प्लास्टिक की केन
उन्होंने बताया कि जूस विक्रेता की पहचान आमिर (Aamir) (29) के रूप में हुई है। भाष्कर वर्मा ने कहा कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसके जूस के ठेले पर तलाशी ली तो पेशाब से भरी प्लास्टिक की केन बरामद हुई। उनके अनुसार पुलिस ने इस संदर्भ में आमिर से पूछताछ की, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया एवं उसके किशोर साथी को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई चल रही है।