UP News: भाजपा विधायक को थप्पड़ मारने पर कारण बताओ नोटिस जारी, चुनाव स्थगित

डीएन ब्यूरो

लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक को थप्पड़ मारने पर अवधेश सिंह समेत चार लोगों को भाजपा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

चुनाव स्थगित का नोटिस
चुनाव स्थगित का नोटिस


लखीमपुर खीरी: जिले में कल बुधवार को अर्बन कोऑपरेटिव के चुनाव में भाजपा विधायक योगेश वर्मा (Yogesh Verma) और अवधेश सिंह के बीच विवाद हो गया। इसी बीच बार काउंसिल के अध्यक्ष अधिवक्ता अवधेश सिंह ने विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। इस मामले में अब कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस कांड के बाद मौके पर आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) भी पहुंच गए। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला दिल्ली मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय तक पहुंच गई। इस मामले में आज गुरुवार को भाजपा ने 2 दिन के अंदर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें | Lakhimpur Kheri: अर्बन कोऑपरेटिव के चुनाव में हुई मारपीट, अधिवक्ता ने विधायक को जड़ा तमाचा

चुनाव स्थगित

मामले को तूल पकड़ता देख मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखीमपुर खीरी ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को स्थगित कर दिया है। 2 दिन के अंदर अवधेश सिंह (Awdhesh Singh) समेत चारों लोग भारतीय जनता पार्टी को विवाद का कारण बतायेंगे। बता दें कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें | भाजपा ने मुंबई की 6 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए बनायी ये रणनीति










संबंधित समाचार