सीबीआई करेगी लखनऊ के चर्चित श्रवण साहू हत्याकांड की जांच

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ के बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है। लखनऊ के व्यापारी साहू की हत्या 1 फरवरी को कर दी गयी थी।

व्यापारी श्रवण साहू की फाइल फोटो
व्यापारी श्रवण साहू की फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ के बहुचर्चित 63 वर्षीय बुजुर्ग व्यापारी श्रवण साहू हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है। लखनऊ के व्यापारी साहू की हत्या 1 फरवरी को कर दी गयी थी। जिसके बाद से वहां काफी हंगामा मचा और धरना-प्रदर्शन हुए।

साहू की ताबड़तोड़ गोली मारकर सनसनीखेज हत्या लखनऊ के सआदतगंज इलाके में एक फरवरी को की गयी थी। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने श्रवण की दुकान के अंदर घुसकर गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में आये श्रवण साहू के मर्डर के आरोपी
हत्या के आरोप में पकड़े गये आरोपी

दस दिन पहले लखनऊ पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश किया था। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: सीतापुर में ट्रिपल मर्डर के लिए व्यापारियों ने की सीबीआई जांच की मांग

इस मामले में अकील अंसारी का नाम सामने आया। जिसे लखनऊ पुलिस ने काफी हंगामा मचने के बाद गिरफ्तार किया।

श्रवण साहू अपने बेटे आयुष की हत्या के मामले की पैरवी कर रहे थे। इस मामले में लखनऊ की पारा पुलिस को जांच में दोषी पाया गया था। आयुष की हत्या मामले में पारा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मुखबिर अकील के साथ मिलकर श्रवण समेत चार अन्य बेगुनाह लोगों पर फर्जी केस दर्ज किया था।

एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी ने मामले की जांच के बाद एक दरोगा व दो सिपाहियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। इसके अलावा आठ अन्य दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हुई।

यह भी पढ़ें | सीतापुर में हुए तिहरे हत्याकांड के पीड़ितों से मिले राज बब्बर

पुलिस ने इस मामले में दो शातिर शूटर सत्यम पटेल और अमन सिंह को भी गिरफ्तार किया है।

अब सीबीआई जांच के बाद पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है।










संबंधित समाचार