IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल का डबल धमाका, ताबड़तोड़ जड़ा दोहरा शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के शुभमन गिल ने डबल धमाका कर डाला। गिल ने दोहरा शतक जड़ डाला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हैदराबाद: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी दिखाकर डबल धमाका कर डाला। गिल ने महज 145 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ डाला। वह 149 गेंदों पर 208 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में गिल ने 9 चौके और 19 चौके लगाए।
गिल के इस दोहरे शतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिये 350 रनों का लक्ष्य दिया है। हालांकि बड़े स्कोर को देखते हुए भारत की जीत आसान लग रही है लेकिन फिर भी अब भारतीय गेंदबाजों पर काफी कुछ निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें |
IND vs NZ, 1st Test: भारतीय टीम के हाथ से निकली जीत, ड्रॉ रहा टेस्ट सीरीज का पहला मैच
शुभमन गिल दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने ईशान किशन को पीछा छोड़ दिया है। गिल की इस शतक की बदौलत टीम इंडिया इस बार यह हैदराबाद वनडे मैच जीतकर हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी।
भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए। शुभमन गिल के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान रोहित शर्मा ने 34 और सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों का योगदान दिया। पहले विकेट के लिए शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ 60 रनों की साझेदारी बनाई।
यह भी पढ़ें |
सीरीज में सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगा भारत, भारतीय टीम में होगा ये बदलाव
रोहित शर्मा (34), हार्दिक पांड्या (28) और सूर्यकुमार यादव (31) की पारियों की मदद से भारत एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा करने में सफल हो पाया है।