अरुणाचल प्रदेश में शिक्षक नियुक्ति घोटाले में एसआईसी ने एक और व्यक्ति को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

अरुणाचल प्रदेश पुलिस के विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईसी) ने लोंगडिंग जिले में शिक्षकों की अवैध नियुक्ति के मामले में एक और सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश पुलिस के विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईसी) ने लोंगडिंग जिले में शिक्षकों की अवैध नियुक्ति के मामले में एक और सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एसआईसी के पुलिस अधीक्षक अनंत मित्तल ने बताया कि एसआईसी ने लोंगडिंग जिले के डीडीएसई कार्यालय में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और लेखाकार जशी वांगसु को बुधवार को गिरफ्तार किया।

वांगसु की गिरफ्तारी के साथ, एसआईसी ने अब तक नौकरी के लिए नकदी घोटाले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें लोंगडिंग विद्यालयी शिक्षा विभाग के पूर्व उप निदेशक जोमडो लोना भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | अरुणाचल में छह लाख रुपये की हेरोइन जब्त, तीन महिलाएं गिरफ्तार

लोना (61) को लोंगडिंग में 28 प्राथमिक शिक्षकों की अवैध नियुक्तियों में कथित संलिप्तता के लिए एसआईसी ने पिछले सप्ताह पश्चिम सियांग जिले में उनके आवास से गिरफ्तार किया था।

इस मामले में पहली गिरफ्तारी जांच एजेंसी द्वारा शिक्षकों की कथित अवैध नियुक्ति के संबंध में 24 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश और असम में कई स्थानों पर की गयी छापेमारी के तीन दिन बाद की गई थी।

पुलिस अधीक्षक अनंत मित्तल ने कहा, ‘‘ विभिन्न आवासीय और कार्यालय परिसरों में एक साथ की गई छापेमारी के दौरान, कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य और कुछ मुहरें जब्त की गईं थीं। ’’

यह भी पढ़ें | अरुणाचल प्रदेश: नाबालिग से बलात्कार के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

राज्य सरकार ने जून में शिक्षा मंत्री ताबा तेदिर द्वारा गठित की गयी तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति की सिफारिशों के बाद सभी 28 प्राथमिक शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था।

तथ्यान्वेषी समिति की जांच के आधार पर यहां सिविल सचिवालय में एसआईसी (सतर्कता) पुलिस थाने ने सात जुलाई को भ्रष्टाचार निवारण (पीसी) अधिनियम, 1988 के तहत मामला दर्ज किया था।

 










संबंधित समाचार