सिद्धार्थनगर: बाढ़ से बचाव के लिए मंडलायुक्त बस्ती ने दिये जरूरी निर्देश
जिले में बाढ़ के संकट से बचने के लिए मंडलायुक्त बस्ती ने डीएम, एसपी समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ के बचाव के लिये जरूरी निर्देश भी दिए। पूरी खबर
सिद्धार्थ नगर: जिले में बरसात के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ के संकट को देखते हुए मंडलायुक्त बस्ती एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश लाने को कहा गया।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: डीएम ने यातायात जागरुकता के लिये ड्राइवरों और छात्रों को दिये प्रशस्ति पत्र
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर: नेशनल कैटेड कोर में चयनित होने के लिये छात्रों में भारी उत्साह
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: डीएम-एसपी NDRF की नाव से पहुंचे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में, लोगों के बीच जाकर लिया स्थिति का जायजा, दिये कई निर्दश
इस दौरान जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की दशा में होने वाले बचाव के उपायों एवं बाधों की स्थिति को सुदृढ़ करने के उपायों को लेकर चर्चा की गयी।बैठक में राहत सामग्रियों के रख-रखाव को लेकर भी कई निर्देश भी दिए गये।