यूपी में आखिर क्यों आत्महत्या कर रहे हैं पुलिस कर्मी.. एक और दरोगा ने खुद को पिस्टल से उड़ाया
उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों द्वारा आत्महत्या करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। क्या ड्यूटी का तनाव या अन्य तरह की परेशानियों के कारण वह ऐसा आत्मघाती कदम उठा रहा हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
लखनऊ/सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदश में पुलिस कर्मियों द्वारा आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी साल अकेले यूपी में ही अब तक ऐसे चार से अधिक ऐसे मामले सामने आ चुके है। पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही आत्महत्या कई मायनों में काफी चिंताजनक और चिंतनीय है। अक्सर माना जाता है कि पुलि वाले लंबी ड्यूटी, तनाव, अधिकारियों का दबाव समेत तमाम तरह के कारणों के चलते पुलिस वाले इस तरह के कदम उठाते है।
यह भी पढ़ें: DN EXCLUSIVE: यूपी एटीएस में ये क्या हो रहा है.. भ्रष्टाचार, कदाचार और अय्याशी?
पुलिस कर्मियों द्वारा आत्महत्या के बढ़ते मामलें में एक और नया केस जुड़ गया है। सोमवार को यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा थाने में तैनात एक दरोगा विकास सिंह ने खुद को अपनी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस मामले से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढें:राजेश साहनी प्रकरण: सीबीआई जांच से कई चेहरों के उड़े तोते, सीएम ने दिखाया डीजीपी को आईना
जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाला दारोगा विकास सिंह तैनात को वीआईपी ड्यूटी में लगाया गया था। उन्होंने गोरखपुर के खोराबार स्थित मोहल्ला विवेकपुरम में अपने घर पर खुद की पिस्टल से गोली मारी और मौत के आगोश में समा गये। इससे पहले भी यूपी में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: घर के बाहर खेल रही मासूम की बाइक की चपेट में आने से मौत
यूपी में पुलिस कर्मियों द्वारा की गयी आत्महत्या
रामरतन वर्मा आत्महत्या केस
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 9 जून 2018 को शनिवार के दिन एक पुलिस कर्मी रामरतन वर्मा (55) ने अपनी सर्विस बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। रामरतन वर्मा (55) पुत्र देवनाथ वर्मा हरदोई जिले में यूपी 100 में एचसीपी के पद पर तैनात थे। वह लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित लोको चौराहे के पास जीआरपी बैरक में रहते थे।
यह भी पढ़ें: राजेश साहनी की आत्महत्या यूपी पुलिस के लिए बेहद शर्मनाक- सुलखान सिंह
जब एएसपी राजेश साहनी की आत्महत्या से हिली पूरी यूपी पुलिस
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
उत्तर प्रदेश की एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्कॉवड) के तेज-तर्रार अफसर एएसपी राजेश साहनी ने 29 मई 2018 (मंगलवार) को अपने कार्यालय में ही खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली थी। बता दें कि एएसपी राजेश लखनऊ के गोमती नगर स्थित एटीएस मुख्यालय में तैनात थे। राजेश 1992 में पुलिस सेवा में आए थे। वह 2013 में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोट हुए थे। उनको एटीएस के तेज तर्रार अधिकारियों में गिना जाता था। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पूरे यूपी पुलिस के हिलाकर रख दिया था।
सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान
अयोध्या के थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर के पीछे स्थित एक आश्रम में फांसी लगाकर सिपाही नीरज कुमार (25) पुत्र राजपाल ने आत्महत्या कर ली थी। वह फैजाबाद जनपद के कुमारगंज थाने में तैनात था। वह 2016 बैच में पुलिस में भर्ती हुआ था। आत्महत्या का यह मामला 9 दिसम्बर 2017 का है।