सिद्धार्थनगर: माता प्रसाद पांडे के नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद आगमन पर जोरदार स्वागत

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और इटवा विधानसभा से विधायक माता प्रसाद पांडे के नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद सिद्धार्थनगर जिले में प्रथम आगमन पर उनका जोरदार स्वागत बाँसी में किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद आगमन पर जोरदार स्वागत
नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद आगमन पर जोरदार स्वागत


सिद्धार्थनगर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और इटवा विधानसभा से विधायक माता प्रसाद पांडे के नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद सिद्धार्थनगर जिले  में प्रथम आगमन पर उनका जोरदार स्वागत बाँसी में किया गया।

नगर पालिका बाँसी की अध्यक्ष चमनआरा रायनी और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उनके पति मोहम्मद इद्रीस पटवारी के नेतृत्व में भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिना सबको साथ लिए इस प्रदेश या देश का विकास नहीं हो सकता उन्होंने कहा कि अगर कुछ खास लोगों को टारगेट कर उन्हें परेशान किया जाएगा तो देश तरक्की नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें | सिद्धार्थनगर में समाजवादी पार्टी के नए जिलाध्यक्ष बने पूर्व विधायक लालजी यादव

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 2027 के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी  के सपा के सफाचट होने के बयान पर कहा कि 2024 के चुनाव में भाजपा यहां से सफाचट हो गई है और 2027 के चुनाव में भी भाजपा सफाचट हो जाएगी उन्होंने कहा कि योगी इस वक्त मानसिक तौर पर बहुत परेशान है उनकी समझ में नहीं आता कि वह क्या बयान दे रहे हैं। माता प्रसाद पांडे ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकार से बड़ा संगठन के बयान पर कहा कि क्योंकि वह सरकार में कहीं नहीं है इसलिए वह संगठन को ही बड़ा कहेंगे उनकी क्या राय है इस पर वह गोल-मोल जवाब देते हुए बात टाल गए।

यह भी पढ़ें | सपा विधानमंडल दल की बैठक आज, अखिलेश यादव कर सकते हैं नेता प्रतिपक्ष की घोषणा, क्या चाचा शिवपाल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी?

माता प्रसाद पांडे ने उनके नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर भाजपा द्वारा की जा रही टिप्पणियों का जवाब देते हुए कहा कि वह ब्राह्मण घर में जरूर पैदा हुए लेकिन उन्होंने शुरू से ही समाजवादी विचारधारा को अपनाया और हमेशा गरीबों मजलूमों दलित पिछड़ों अल्पसंख्यकों की राजनीति की। उन्होंने कहा कि अब क्योंकि ब्राह्मण समाज भी भाजपा से मुंह मोड़ रहा है इसलिए भाजपा के लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं।










संबंधित समाचार