सिंगापुर के सांसदों ने मंत्री ईश्वरन को संसद से निलंबित करने का प्रस्ताव खारिज किया

डीएन ब्यूरो

सिंगापुर के सांसदों ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के दायरे में आए परिवहन मंत्री एस ईश्वरन को संसद से निलंबित करने के विपक्षी दल के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। सांसदों ने ईश्वरन के खिलाफ जांच संपन्न होने के बाद इस मामले पर विचार करने के पक्ष में वोट किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मंत्री ईश्वरन को संसद से निलंबित करने का प्रस्ताव खारिज किया
मंत्री ईश्वरन को संसद से निलंबित करने का प्रस्ताव खारिज किया


 

सिंगापुर:  सिंगापुर के सांसदों ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के दायरे में आए परिवहन मंत्री एस ईश्वरन को संसद से निलंबित करने के विपक्षी दल के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। सांसदों ने ईश्वरन के खिलाफ जांच संपन्न होने के बाद इस मामले पर विचार करने के पक्ष में वोट किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सदन की नेता इंद्राणी राजा ने मंगलवार को दो घंटे चली बहस के दौरान कहा कि अगर ईश्वरन पर आपराधिक आरोप लगाए जाते हैं, तो सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) उनके सांसद भत्ते को वापस लेने पर विचार करेगी।

यह भी पढ़ें | Parliament Security Lapses: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा सचिवालय ने आठ कर्मचारियों को निलंबित किया

प्रोग्रेस सिंगापुर पार्टी (पीएसपी) के प्रस्ताव में ईश्वरन को संसद के मौजूदा सत्र के शेष भाग के लिए एक सांसद के तौर पर निलंबित करने का आह्वान किया गया था।

ईश्वरन को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था और भ्रष्ट आचरण जांच ब्यूरो (सीपीआईबी) उनसे जुड़े मामले की जांच कर रहा है। यह जांच सिंगापुर में आयोजित एफ1 दौड़ से संबंधित है।

इंद्राणी ने संसद में एक अन्य प्रस्ताव पेश किया, जिसमें ईश्वरन के खिलाफ जारी जांच के परिणाम आने के बाद मामले पर विचार करने का प्रावधान था।

यह भी पढ़ें | Parliament Session: संसद में बना नया इतिहास, एक दिन में रिकार्ड 67 सांसदों का निलंबन, 45 राज्यसभा से, कुल 92 MP निलंबित

‘चैनल न्यूज एशिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, पीएपी सांसदों ने इंद्राणी के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि पीएसपी के दो गैर-निर्वाचन क्षेत्र के सांसदों-हेजल पोआ और लिओंग मुन वाई ने अपनी पार्टी के प्रस्ताव का समर्थन किया।

वर्कर्स पार्टी (डब्ल्यूपी) के सभी आठ विपक्षी सांसदों ने पीएपी के प्रस्ताव के पक्ष में और पीएसपी के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया।

 










संबंधित समाचार