CBI के लुक आउट नोटिस जारी करने पर भड़के मनीष सिसोदिया, कहा- ये क्या नौटंकी है मोदी जी
सीबीआई द्वारा जारी किए गए इस लुकआउट नोटिस में उन आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ CBI ने FIR दर्ज की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आबकारी नीति मामले में CBI ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। जारी किए गए इस सर्कुलर में उन आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ CBI ने FIR दर्ज की है।
CBI के लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद अब सिसोदिया समेत अन्य 14 लोग देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे अगर इन्होंने ऐसा किया तो उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Liquor Policy: सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सीबीआई और ईडी को हाईकोर्ट का नोटिस, 8 मई को होगी सुनवाई
आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी?
— Manish Sisodia (@msisodia) August 21, 2022
मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?
सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा “आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?”
यह भी पढ़ें |
Manish Sisodia: सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, जानिये पूछताछ को लेकर ये अपडेट
एक अपने एक दूसरे ट्वीट में सिसोदिया ने लिखा, “हमारे ऊपर लगाया गया कोई भी झूठा आरोप नहीं चलेगा, हमारे खिलाफ हर केस खारिज हो जाएगा। भगवान हमारे साथ हैं.. हम ईमानदारी से काम करते रहेंगे, उनकी हर साजिश विफल होगी और सच्चाई की हमेशा जीत होगी।”