Uttar Pradesh: कोविड किट खरीद में घोटाले के आरोपों की जांच को SIT का गठन, 10 दिनों में रिपोर्ट, जानिये पूरा मामला
कोरोना काल में कोविड किट खरीद मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है। इसका अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार को बनाया गया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..
लखनऊ: यूपी में कोविड किट खरीद मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं। इसके लिये अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। एसआईटी 10 दिन में अपनी रिपोर्ट सौपेंगी।
यह भी पढ़ें |
देश में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 51 लाख के पार
कोविड किट के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के द्वारा जांच की मांग की गई थी। मामले मे भाजपा से लभुआ के विधायक देवमणि द्विवेदी ने कोविड किट खरीद किये जाने के मामले में घोटाले का आरोप लगाकर जांच की मांग की थी।
हाल ही में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा की सुल्तानपुर के डीएम ने 2600 रुपए की कोरोना किट 9,950 रुपए में खरीदी। थर्मामीटर और आक्सीमीटर भी ऊंचे दामों पर खरीद की गई है। संजय सिंह ने सुल्तानपुर के साथ ही गाजीपुर समेत कई जिलों में कोरोना के नाम पर घोटाले का आरोप लगाकर इसकी जांच के लिये सीबीआई डायरेक्टर को पत्र लिख चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65.49 लाख , 55 लाख से अधिक हुए स्वस्थ
विपक्ष की ओर से भी कोरोना काल मे मेडिकल उपकरणों की खरीद मे बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाकर इसकी जांच कराने की मांग की जा चुकी है।