कोटकपूरा पुलिस गोलीबारी को लेकर SIT ने जनता से मांगी ये जानकारियां, जानिये क्या है मामला
कोटकपूरा में पुलिस गोलीबारी घटना की जांच कर रहे पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जनता से इस घटना के बारे में किसी भी अतिरिक्त जानकारी को साझा करने के लिए कहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: कोटकपूरा में पुलिस गोलीबारी घटना की जांच कर रहे पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जनता से इस घटना के बारे में किसी भी अतिरिक्त जानकारी को साझा करने के लिए कहा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसआईटी के प्रमुख और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एल. के. यादव ने कहा कि अगर किसी के पास कोई अतिरिक्त या प्रासंगिक जानकारी है, जो मामले पर असर डाल सकती है, तो वह 16, 23 और 30 मार्च को चंडीगढ़ में उनके कार्यालय में आकर इसे साझा कर सकता है।
यह भी पढ़ें |
पंजाब में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत, पूरे राज्य में हड़कंप, एसआईटी जांच के आदेश
उन्होंने कहा कि इस स्तर पर भी, किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा प्रदान की गई कोई सूचना या जानकारी एसआईटी के लिए जांच की इस कानूनी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने में बहुत मददगार साबित हो सकती है।
उन्होंने सौंपी गई जिम्मेदारी के निर्वहन में एसआईटी को सहयोग देने के लिए पंजाब के लोगों का भी आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें |
जानिये कोटकपुरा गोलीबारी से जुड़े मामले में ये बड़ा अपडेट
पिछले महीने एसआईटी ने फरीदकोट की एक अदालत में अपना पहला आरोप पत्र दायर किया था जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी समेत अन्य के नाम शामिल थे।
ये घटनाएं वर्ष 2015 में फरीदकोट के बरगाड़ी में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी से संबंधित हैं।