एसआईयू ने किश्तवाड़ में आतंकवादियों के ठिकानों पर छापा मारा

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में बुधवार को किश्तवाड़ जिले में छह जगहों पर आतंकवादियों के घरों पर छापा मारा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एसआईयू  (फाइल)
एसआईयू (फाइल)


किश्तवाड़: जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में बुधवार को किश्तवाड़ जिले में छह जगहों पर आतंकवादियों के घरों पर छापा मारा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) खलील पोसवाल ने कहा कि किश्तवाड़़ जिले में जिन घरों पर किश्तवाड़ पुलिस की एसआईयू ने छापेमारी की, वे उन आतंकवादियों के हैं, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामले में एसआईयू के छह दलों द्वारा छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में चार आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी, पाक में ठिकाना, जानिये पूरा अपडेट

पोसवाल ने कहा कि छापेमारी दल में एक मजिस्ट्रेट भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि घरों पर छापेमारी के लिए जम्मू में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक अदालत से इन घरों की तलाशी के लिए वारंट लिया गया था।

उन्होंने कहा कि छापेमारी द्वाथर सिंघपुरा के मंजूर अहमद उर्फ ताहिर इंकलाबी, बेघपुरा सिंघपुरा के नजीर अहमद उर्फ शाहीन, सेवा चतरू के शबीर अहमद उर्फ जुनैद, डेलार चतरू के मोहम्मद इकबाल ऋषि उर्फ मुजमिल अंसारी, चिंगम के मोहम्मद अमीन भट्ट और किश्तवाड़ के मोहम्मद इकबाल उर्फ बिलाल के घरों पर की गई।

एसएसपी ने बताया कि ये सभी पीओके और पाकिस्तान से गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छापेमारी में जुटाए गए सबूतों की जांच की जाएगी ताकि ये पता लगाया जा सके कि कहीं ये लोग राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और किसी आतंकवादी कृत्य में संलिप्त तो नहीं हैं।

यह भी पढ़ें | जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भूस्खलन, एक की मौत

 










संबंधित समाचार