Raebareli: रायबरेली में दलित युवक की हत्या का खुलासा, आधा दर्जन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के थाना नसीराबाद क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली जनपद (Raebareli) के थाना नसीराबाद में 2 दिन पूर्व एक 22 साल के दलित युवक की गोली मारकर हत्या के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी नवीन सिंह सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन अभियुक्तों के पास से आला कत्ल तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है । सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गोली मारकर हत्या
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: चोरी की वारदातों से परेशान ग्रामीणों ने खुद निकाला ये समाधान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने मंगलवार सुबह प्रेस कांफ्रेंस करके घटना का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव में रहने वाले अर्जुन पासी नाम के युवक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद अगले दिन हत्या को लेकर काफी हंगामा भी हुआ।
भीम आर्मी के सदस्यों ने हत्या के रोष में रोड जाम भी कर दिया था। पुलिस ने हत्यारों की तलाश में स्थानीय पुलिस व एसओजी टीम को लगा दिया था।
बदले की भावना से हत्या
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: चोरियों से परेशान होकर लोगों ने खुद उठाया सुरक्षा का बीड़ा
हत्या की वजह बताते हुए अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि नाग पंचमी के दिन अर्जुन पासी व नवीन सिंह के बीच अखाड़े में विवाद हुआ था। विवाद के बाद अर्जुन पासी ने नवीन सिंह को थप्पड़ों से पीटा था। इसी बात का बदला लेने के लिए घटना की रात को नवीन सिंह ने अर्जुन पासी को बुलाया था। जैसे ही वह वहां पहुंचा नवीन सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसपर हमला किया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
गिरफ्तार अभियुक्त
इस हत्याकाण्ड में नवीन सिंह, अर्जुन यादव, अंशू यादव, अंकित कुमार निवासी सिसनी थाना नसीराबाद, फूलचंद निवासी पूरे गौरी सिसनी भुवालपुर थाना नसीराबाद और हर्षित मिश्रा निवासी परसदेपुर थाना डीह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।