रियल एस्टेट डेवलपर से उगाही और 'ईडी की कार्रवाई' की धमकी देने के आरोप में छह गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मुंबई में एक रियल एस्टेट डेवलपर से 164 करोड़ रुपये की उगाही की कोशिश करने, उसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच शुरू करवाने एवं पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

164 करोड़ रुपये की उगाही की कोशिश
164 करोड़ रुपये की उगाही की कोशिश


मुंबई: मुंबई में एक रियल एस्टेट डेवलपर से 164 करोड़ रुपये की उगाही की कोशिश करने, उसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच शुरू करवाने एवं पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: धनशोधन मामले में ईडी ने केरल के पूर्व मंत्री की संपत्ति कुर्क की

यह भी पढ़ें | खनन घोटाले के आरोपों में घिरी आईएएस बी. चन्द्रकला के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय करेगा जांच

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी भी एक बिल्डर है, जो कभी एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में शिकायतकर्ता का साझेदार रहा था।

यह भी पढ़ें: पुणे में नगर निगम अधिकारी को गाली देना कांग्रेस विधायक को पड़ा भारी

यह भी पढ़ें | अवैध खनन मामला: चंद्रकला की बढ़ी मुसीबतें, इस नई जगह पर पड़ सकता है छापा

बांद्रा थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 386 के तहत एक मामला दर्ज किया गया और अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार