उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा..बस पलटने से 6 लोगों की मौत, कई जख्मी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से बिहार जा रही निजी वोल्वो बस के पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि 12 यात्री घायल हो गये। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से बिहार जा रही निजी वोल्वो बस के पलट जाने से तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत छह लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 12 यात्री घायल हो गये।

यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!

यह भी पढ़ें | Weather Forecast: फिर बदला मौसम का मिजाज, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब पौने एक बजे पाइप लदा एक मिनी ट्रक गाहखेड़ा गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर पलट गया। इसी दौरान दिल्ली से बिहार जा रही तेज रफ्तार एक निजी वोल्वो बस ट्रक से टकराकर पलट गई ।

यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?

यह भी पढ़ें | सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात, पूछा हालचाल

हादसे में बस पर सवार तीन महिला,दो बच्चे और एक पुरुष की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में 12 लोग घायल हुए हैं । सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है।(वार्ता)










संबंधित समाचार