रायबरेली: आखरी दम तक चोरी को रोकने के लिये अकेले लड़ता रहा बुजुर्ग, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

यूपी के रायबरेली में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी पर एक बुजुर्ग की हाथ पैर बांधकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

हत्या के मामले का खुलासा करते एसपी अभिषेक अग्रवाल
हत्या के मामले का खुलासा करते एसपी अभिषेक अग्रवाल


रायबरेली: थाना शिवगढ़ क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टँकी पर एक बुजुर्ग की हाथ पैर बांधकर हुई हत्या के मामले में आज पुलिस ने खुलासा किया है। हत्या के मामले में 6 अभियुक्तों को शिवगढ़ पुलिस,  एसओजी व सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मालूम हो कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के दौलत खेड़ा गांव में  55 साल के बुजुर्ग चौकीदार शिव कुमार की निर्माणधीन पानी की टँकी में लाश मिली थी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने आज बताया कि 22 जुलाई को थाना शिवगढ़ के गांव दौलतखेड़ा में  बुजुर्ग चौकीदार शिव कुमार का पानी की टँकी पर शव मिला था। इस सम्बंध में हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर उतारा मौत के घाट

पुलिस ने आयुष कुमार, महेश प्रसाद, विशाल कुमार, हरगोविंद, विपिन कुमार निवासी लखनऊ और शुभम साहू निवासी बाराबंकी को गिरफ्तार कर आल्हा कत्ल व जनरेटर, इनवर्टर की बैटरी को बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त होने पुलिस पूछताछ में  बताया कि यह घटनास्थल पर इनवर्टर व बैटरी चुराने गए थे।

जब चौकीदार ने इसका विरोध किया तो जमीन पर पड़ी रस्सी से उसे पहले बांध दिया गया। उसके बाद उसका कत्ल किया और सब सामान लेकर चले गए। इन 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें सर्विलांस टीम का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

यह भी पढ़ें | Raebareli: वोडाफोन के टेक्नीशियन को चोर समझकर ग्रामीणों ने कर दी पिटाई

पूरी टीम को शिवगढ़ पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को 25 हजार का इनाम भी दिया जा रहा है। इस मामले में गैंगस्टर की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। इसमें एक अभियुक्त का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी है वह पहले भी लखनऊ में जेल जा चुका है। इस मामले में मृतक के भाई ने जो पारिवारिक झगड़े के तहत आरोप लगाया था उसमें उनकी कोई भूमिका निकलकर नहीं आई है ।










संबंधित समाचार