Maharashtra: नागपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, 6 आरोपी इंटर्न छात्र निलंबित

डीएन ब्यूरो

नागपुर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के 6 इंटर्न को एक जूनियर छात्र की कथित तौर पर रैगिंग करने के लिए निलंबित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर (फाइल)
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर (फाइल)


नागपुर: नागपुर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छह इंटर्न को एक जूनियर छात्र की कथित तौर पर रैगिंग करने के लिए निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | पश्चिम बंगाल: एनआरएस अस्पताल में कनिष्ठ चिकित्सकों से छेड़छाड़ के आरोप में तीन गिरफ्तार

कॉलेज के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई तब की गयी जब महाराष्ट्र में यहां गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्र ने रैगिंग रोधी केंद्रीय समिति को कथित रैगिंग का वीडियो भेजा था। निलंबित छात्र कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे थे।(भाषा)

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में मेडिकल के छात्र ने की खुदकुशी , संग रहने वाले तीन साथियों पर लगा रैगिंग का आरोप










संबंधित समाचार