स्कोडा ने चाकन से निर्यात में बनाया नया रिकार्ड, जानिये कितनी कार बेची
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) की पुणे स्थित चाकन सुविधा से कार निर्यात करने का आकंड़ा 6,00,000 इकाइयों के पार पहुंच गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) की पुणे स्थित चाकन सुविधा से कार निर्यात करने का आकंड़ा 6,00,000 इकाइयों के पार पहुंच गया है।
एसएवीडब्ल्यूआईपीएल, जर्मन ऑटोमोटिव विनिर्माण फॉक्सवैगन समूह की भारतीय अनुषंगी कंपनी है।
यह भी पढ़ें |
Auto Mobile: अशोक लेलैंड ने बीते साल बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड, बेचे 1.98 लाख वाहन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीयूष अरोड़ा ने कहा, ‘‘ भारत से निर्यात हमारी वैश्विक रणनीति का अभिन्न हिस्सा है। 6,00,000 इकाइयों का आंकड़ा पार करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारत की रणनीतिक भौगोलिक स्थिति और यहां की इंजीनियरिंग क्षमताएं हमारे बढ़ते निर्यात की कुंजी रही है।’’
फॉक्सवैगन समूह ने 2011 में भारत से निर्यात शुरू किया था।
यह भी पढ़ें |
Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल