COVID 19 News in India: कोरोना से मौत के आंकड़ों में हल्की कमी, जानिए पिछले 24 घंटे में आए कितने मामले सामने
देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है हालांकी मौतों की संख्या में हल्की कमी दर्ज की गई है। जानिये 24 घंटे का हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कोरोना से मौत की संख्या में भी हल्की कमी देखने को मिली है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।
India reports 2,11,298 new #COVID19 cases, 2,83,135 discharges & 3,847 deaths in last 24 hrs
Total cases: 2,73,69,093
Total discharges: 2,46,33,951
Death toll: 3,15,235
Active cases: 24,19,907
Total vaccination: 20,26,95,874@MoHFW_INDIA @drharshvardhanयह भी पढ़ें | COVID 19 News in India: भारत में नए कोरोना केस घटे, लेकिन मौतों की संख्या में कमी नहीं, जानिए ताजा आंकड़े
— Dynamite News (@DynamiteNews_) May 27, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड 19 के 2,11,298 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,73,69,093 हुई। 3,847 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,15,235 हो गई है। 2,83,135 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,46,33,951 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,19,907 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,85,805 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20,26,95,874 हुआ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 21,57,857 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,69,69,353 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: देश में कोरोना के 3.37 लाख नये मामले आये सामने, जानिये 24 घंटों का पूरा हाल
Recovery rate increases to 90.01%. The weekly positivity rate is currently at 10.93%, daily positivity rate at 9.79%, less than 10% for 3 consecutive days: @MoHFW_INDIA @drharshvardhan
— Dynamite News (@DynamiteNews_) May 27, 2021
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.15 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 89 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस घटकर 10 फीसदी से कम हो गए हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।