Uttar Pradesh: अमेठी में पकड़ा गया 1.5 करोड़ की स्मैक, तीन गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में अमेठी के कमरौली क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में तीन मादक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 550 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रूपये आंकी गयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

डेढ़ करोड़ की स्मैक बरामद (फाइल फोटो)
डेढ़ करोड़ की स्मैक बरामद (फाइल फोटो)


अमेठी: उत्तर प्रदेश में अमेठी के कमरौली क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में तीन मादक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 550 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रूपये आंकी गयी है।पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच 56 स्थित जाफरगंज बाजार में बीती देर रात नाकांबदी की और एसयूवी कार से हैदरगढ़ से प्रतापगढ़ की तरफ जा बदमाशों को रूकने का इशारा किया।

यह भी पढ़ें | सड़क किनारे पड़ी मिली लाश, मचा हड़कम्प

तलाशी के दौरान तीनों तस्करों के पास से एक करोड़ 60 लाख रुपए कीमत का 550 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। इसके अलावा एक तस्कर के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। गाड़ी का कागज न दिखा पाने के कारण पुलिस ने गाड़ी को भी सीज कर दिया।(वार्ता)










संबंधित समाचार