Business: फेसबुक और रिलायंस जियो के बीच हुई डील से छोटे किराना दुकानदारों को मिलेगा बड़ा फायदा..

डीएन ब्यूरो

बुधवार की सुबह फेसबुक और रिलायंस जियो के बीच सबसे बड़ी डील हुई है। इस डील के तहत मुकेश अंबानी की कंपनी में Facebook की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। इससे छोटे किराना कारोबारियों को फायदा मिलेगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



मुंबईः फेसबुक और रिलायंस जियो के बीच 43, 574 करोड़ रुपये की बड़ी डील हुई है। इस डील के तहत अब मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio में Facebook की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। ऐसा माना जा रहा है कि डील से छोटे किराना कारोबारियों को काफी मदद मिलेगी। 

यह भी पढ़ें: फेसबुक और रिलायंस जियो के बीच हुई सबसे बड़ी डील, मुकेश अंबानी की कंपनी में Facebook की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी

यह भी पढ़ें | Business: फेसबुक और रिलायंस जियो के बीच हुई सबसे बड़ी डील, मुकेश अंबानी की कंपनी में Facebook की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी

फेसबुक रिलायंस जियो की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी लेकर 3 करोड़ छोटे किराना दुकानदारों को जियोमार्ट प्लेटफॉर्म से जोड़ेगी और इसका जरिया बनेगा व्हाट्सएप। यह रिलायंस रिटेल के नए कॉमर्स बिजनेस को तेजी से बढ़ाएगा। इससे WhatsApp पर छोटे कारोबारियों को सपोर्ट मिलेगा। इस डील के बाद रिलायंस कंपनी ने कहा है कि फेसबुक और रिलायंस जियो के बीच 43, 574 करोड़ रुपये की बड़ी डील हुई है। मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio में Facebook की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी।
 


आरआईएल ने कहा कि इस निवेश के साथ जियो प्लेटफार्म्स, रिलायंस रिटेल लिमिटेड और व्हाट्सएप के बीच भी एक वाणिज्यिक साझेदारी समझौता हुआ है। इसके तहत व्हाट्सएप के इस्तेमाल से जियोमार्ट प्लेटफार्म पर रिलायंस रिटेल के नए वाणिज्यिक कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और व्हाट्सऐप पर छोटे कारोबारियों को सहायता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें | Whatsapp New Privacy Policy: व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर बड़ी खबर, जानें नई अपडेट










संबंधित समाचार