बृजमनगंज के अंबेडकर विद्यालय में बच्चों को मिलेंगी ये नई सुविधा

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत बृजमनगंज के अंबेडकर विद्यालय में अब बच्चों को बेहतर सुविधा मिलेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

अंबेडकर विद्यालय में लगा स्मार्ट क्लास
अंबेडकर विद्यालय में लगा स्मार्ट क्लास


बृजमनगंज (महराजगंज): नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थित अम्बेडकर विद्यालय में गुरुवार को आकांक्षी नगर योजना के अंतर्गत स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल व ईओ सुरभि मिश्रा ने उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की। अब यहां बच्चों को बेहतर पढ़ाई की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें | बृजमनगंज क्षेत्र के लोगों के लिये बड़ी खबर, बैठक में टैक्स को लेकर बड़ा फैसला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है। जहां कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों की सूरत बदली है, वहीं शैक्षणिक व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने को लेकर भी तमाम तरीके के प्रयास किए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj News: आशा सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मान समारोह, जानिये पूरा अपडेट

ईओ सुरभि मिश्रा ने कहा कि स्मार्ट क्लास के जरिए बच्चे अच्छी व आधुनिक तरीके से शिक्षा ग्रहण करेंगे। इस दौरान सभासद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार