स्‍मृति ने अमेठी में रैली कर राहुल गांधी को 'लापता सांसद' बताकर बोला करारा हमला

डीएन ब्यूरो

इस दौरान कमल का बटन दबाओ और नल से जल पाओ जैसे नारे लोग लगाते रहे। साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि दो लाख से अधिक परिवारों को शौचालय देकर बहन बेटियों को खुले में शौच जाने की शर्मिंदगी से भी बचाया।

अमेठी में रैली करती स्‍मृति ईरानी
अमेठी में रैली करती स्‍मृति ईरानी


अमेठी: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्‍मीदवार स्‍मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, गांधी-नेहरू परिवार के प्रतिनिधि अमेठी से सांसद होने के बावजूद पिछले 15 वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं किया। जबकि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो सब को साथ लेकर चलती है। सबका साथ, सबका विकास के नारों के साथ राष्ट्र का विकास भी कर रही है। भाजपा किसी के साथ भी भेदभाव नहीं करती।

अमेठी लोकसभा सीट से स्‍मृति ईरानी ने किया नामांकन, राहुल गांधी से है मुकाबला

भारतीय जनता पार्टी से अमेठी में उम्‍मीदवार स्‍मृति ईरानी आज जगदीशपुर के आनंद नगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने राहुल गांधी को लापता सांसद की संज्ञा देते हुए कहा कि वह जीतने के बाद भी अमेठी में नहीं आते हैं और मैं हारने के बावजूद पिछले पांच सालों से लगातार आ रही हूं। इस दौरान उन्‍होंने आयुष्‍मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्‍जवला योजना के बारे लोगों को बताया।

यह भी पढ़ें | स्मृति ईरानी का कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज.. कहा- अमेठी के लिए ईद का चांद बने राहुल गांधी

स्मृति ईरानी का कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज.. कहा- अमेठी के लिए ईद का चांद बने राहुल गांधी

अपने संबोधन में उन्‍होंने रामचरितमानस की चौपाई का जिक्र करते हुए कहा कि, रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाय पर वचन न जाई। आज मैं अमेठी की जनता से वादा करती हूं कि यदि मैं अमेठी से जीतूंगी तो अमेठी में ही अपना घर बनाकर रहूंगी और आप सभी के दुख दर्द को दूर करने का पूरा प्रयास करूंगी। लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की। 

मोदी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल: स्मृति ईरानी से छीना गया.. सूचना और प्रसारण मंत्रालय, पीयूष गोयल नये वित्त मंत्री

यह भी पढ़ें | अमेठी दौरे पर पहुंची स्‍मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा जोरदार तंज, जानिये क्या कहा

इस दौरान कमल का बटन दबाओ और नल से जल पाओ जैसे नारे लोग लगाते रहे। साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि दो लाख से अधिक परिवारों को शौचालय देकर बहन बेटियों को खुले में शौच जाने की शर्मिंदगी से भी बचाया।

स्मृति ईरानी बोली, नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ी

इस दौरान हरगांव में भाजपा के पूर्व विधायक तेजभान सिंह और अन्‍य कार्यकर्ता मौजूद रहे।










संबंधित समाचार