तस्करी कर लाई गई 30 करोड़ रुपये की विदेशी घड़ियां जब्त, जानिये पूरी कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने कोलकाता स्थित एक व्यक्ति के आवास से 30 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की तस्करी की गई महंगी घड़ियां जब्त की हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

करोड़ों रुपये की विदेशी घड़ियां जब्त
करोड़ों रुपये की विदेशी घड़ियां जब्त


मुंबई: राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने कोलकाता स्थित एक व्यक्ति के आवास से 30 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की तस्करी की गई महंगी घड़ियां जब्त की हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डीआरआई की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, एक गुप्त सूचना के आधार पर उस व्यक्ति को पिछले सप्ताह सिंगापुर से आने के बाद कोलकाता हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था और उसके पास से ग्रुबेल फोर्से कंपनी की बहुत महंगी घड़ी जब्त की गयी।

यह भी पढ़ें | Kushinagar Airport: कुशीनगर एयरपोर्ट से नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई की फ्लाइट का शेड्यूल हुआ जारी, देखें लिस्ट

विज्ञप्ति के मुताबिक, व्यक्ति ने घड़ी के बारे में सीमा शुल्क अधिकारियों को पहले नहीं बताया था, जिसके कारण उसे सीमा शुल्क अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

इसके मुताबिक, राजस्व खुफिया निदेशालय की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने कोलकाता में एक महंगे आवासीय परिसर में उसके घर की तलाशी ली। जहां से ग्रेबेल फोर्से, पर्नेल, लुई वुइटन, एमबी और एफ, मैड, रोलेक्स, ऑडेमर्स पिगुएट तथा रिचर्ड मिल सहित विदेशी कंपनियों की 34 महंगी घड़ियां बरामद की गई।

यह भी पढ़ें | अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या भी दिखेंगी पर्दे पर, इस फिल्म में आएंगी नजर

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अधिकतर घड़ियां सीमित संस्करण की थी, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये से अधिक है। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है।










संबंधित समाचार