महराजगंजः फरेन्दा पुलिस की मिलीभगत से कनाडियन मटर की तस्करी हुई तेज
नेपाल से अवैध कनाडियन मटर और दाल की तस्करी इन दिनों जोरों पर चल रही है। पुलिस की मिलीभगत के कारण इन पर लगाम नहीं लग पा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंजः नेपाल से अवैध कनाडियन मटर और दाल की तस्करी इन दिनों जोरो पर चल रही है। पुलिस की मिलीभगत के कारण इन पर लगाम नहीं लग पा रहा है। जहां भी पुलिस ने बरामदगी की है, अधिकतर वह मुखबिर की सूचना पर ही की है। वहीं रोडवेज बस से भी तस्करी की माल नेपाल से गोरखपुर जा रही है।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज में स्कूली बच्चों से भरी बस बिजली के पोल से जा टकराई, कई घायल
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: भारत में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम तो नेपाल से होने लगी धड़ल्ले से तस्करी
बता दें कि नेपाल सीमा की पगडंडियों से होकर भारत की मंडियों में कनाडियन और मटर दाल पहुंच रहा है। पुलिस और कस्टम के भी अधिकारियों की मिलीभगत से ही इनका यह धंधा फलफूल रहा है।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज में गैंगरेप के दो आरोपी भेजे गए जेल, एक अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
यह भी पढ़ें |
भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी की बड़ी कार्यवाही, गोरखपुर मंडल के कई अफसरों की हुई छुट्टी
जानकारी के मुताबिक तस्कर नेपाल से मटर दाल लाकर भारतीय सीमा क्षेत्र के गांव और बाजारों में एकत्र कर उसे गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती सहित अन्य जनपदों के बाजारों में भेज रहे हैं।