Uttar Pradesh: माफ़िया अतीक और अशरफ की प्रशंसा में सोशल मीडिया पोस्ट करना पड़ा भारी, मेडिकल कॉलेज का कर्मचारी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बरेली में माफिया अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ की प्रशंसा में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक निजी मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सांकेतिक तस्वीर (फ़ाइल)
सांकेतिक तस्वीर (फ़ाइल)


बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में माफिया अतीक एवं उसके भाई अशरफ की प्रशंसा में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक निजी मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

थाना बिथरी चैनपुर के इंस्पेक्टर कुमार ने बताया कि आरोपी की भड़काऊ पोस्ट की सुचना मिलते ही दरोगा अमरीश कुमार के नेतृत्व कई टीमें आरोपी राजिक अली, निवासी राम गंगा कालोनी, बरेली की तलाश में जुट गयीं।

यह भी पढ़ें | यूपी की बड़ी खबर: बरेली के जेलर, डिप्टी जेलर समेत आधा दर्जन जेलकर्मी हुए निलंबित, जानिये पूरा मामला

उन्होंने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें अतीक अहमद और अशरफ को 'शेर' बताते हुए इन दोनों की तारीफ की गई थी।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पोस्ट की स्क्रीनशॉट लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।

यह भी पढ़ें | प्रयागराज कोर्ट ने अतीक और अशरफ को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

कुमार ने कहा कि अली के खिलाफ आरोप की बिथरी चैनपुर थाने के दरोगा अमरीश कुमार ने जांच की जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। अश्विनी कुमार ने बताया कि इसी के बाद आरोपी के विरुद्ध बिथरी चैनपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और आज मंगलवार अपराह्न में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।










संबंधित समाचार