अयोध्या में सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश, परीक्षा में पास कराने के लिए ऐंठता था मोटी रकम

डीएन ब्यूरो

अयोध्या में सॉल्वर गैंग के तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



अयोध्या: अयोध्या पुलिस को  बड़ी सफलता हाथ लगी है। अयोध्या में एग्जाम में सॉल्वर बैठा कर लाखों रुपये लेकर एडमिशन कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश अयोध्या पुलिस ने किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अयोध्या में सॉल्वर गैंग सीनेट की परीक्षा के माध्यम से बीएससी नर्सिंग में एंट्रेंस एग्जाम में सॉल्वरो को बैठा कर छात्रों से लाखों रुपये लेकर एडमिशन कराने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। 

इस गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जिनकी पहचान अजय सिह,  रितांशु मौर्या और सचिन रागवंशी के रूप में हुई है। 

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

एसएसपी राजकरण नैयर ने प्रेसवार्ता के मुताबिक थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। शुक्रवार को सिनेट की परीक्षा के माध्यम से बीएससी नर्सिंग में इन्ट्रेंस एग्जाम में साल्वर को बैठाकर छात्रों से लाखो रुपये लेकर एडमिशन कराने से सम्बन्धित कुछ संदिग्ध एक जगह एकत्रित है। 

सूचना के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया जिसके बाद उनपर सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि 6 फरवरी 2024 को अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ की वाइस प्रिंसिपल नीमा वीपी ने अयोध्या कोतवाली में 11 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 

यह भी पढ़ें | अयोध्या: पुलिस ने ढाबा संचालक संग महिला को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन फरार

सॉल्वर गैंग के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

सभी आरोपियों ने संदिग्ध रूप से अयोध्या मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया था। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त का एफआईआर में नाम नहीं था। प्रकाश में आने के बाद अयोध्या पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है।

 तीनों के खिलाफ लखनऊ व अयोध्या में दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे, और पुलिस पूरे मामले में अपनी विवेचना जारी रखे हुए है। 










संबंधित समाचार