Fatehpur News: गेम में हारा पैसे, लाखों की चोरी, बेटे ने की सारी हदें पार

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर में एक युवक ने अपने ही घर में चोरी कर लाखों रुपये पार कर दिये। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

अपर पुलिस अधीक्षक
अपर पुलिस अधीक्षक


फतेहपुर: जिले में आज सदर कोतवाली के आवास विकास कॉलोनी इलाके में 50 लाख रुपये की चोरी के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस की जांच में पाया गया है कि रिटायर्ड फौजी हरिशंकर सिंह चौहान के बेटे ने ही इस चोरी को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में भांग की दुकानों से गांजे की अवैध बिक्री का वीडियो वायरल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक हरिशंकर सिंह चौहान का बेटे सट्टेबाजी में एक करोड़ 40 लाख रुपए हार गया था। साथ ही ऑनलाइन गेम में भी लाखों रुपए उड़ाए थे। बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर 50 लाख रुपए की चोरी की योजना बनाई थी। बता दें कि हरिशंकर सिंह चौहान ने पुलिस में 50 लाख रुपए चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में दलित युवती पर दबंगों ने किया हमला, जानें क्या है मामला

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पाया कि सट्टेबाजी में भारी नुकसान होने के बाद बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। लोग हैरान हैं कि बेटे ने अपने ही परिवार के साथ इस तरह की धोखाधड़ी की।










संबंधित समाचार