सोनभद्र : पत्नी को बचाने के लिए पति ने भी गंवा दी जान, दोनों की मौत के बाद इलाके में पसरा मातम

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र में दंपति की मौत के बाद हाहाकार मचा हुआ है। पत्नी की जान बचाने के चलते पति की भी मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

दंपति की मौत के बाद इलाके में पसरा मातम
दंपति की मौत के बाद इलाके में पसरा मातम


सोनभद्र: कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवाटन में भोर के समय एक दंपत्ति की करंट लगने से मौत हो गयी। जिससे हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ लग गई। देवाटन निवासी इद्रीश (32) पुत्र आलम की पत्नी नजबुन खातुन (28) वर्ष लगभग 5 बजे घर की पोताई कर रही थी पोताई के समय बीच में आ रहे पंखे को ज्यों ही हटाने की कोशिश करने लगी पैर गीला होने की वजह से उसी समय करंट की चपेट में आ गई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: सोनभद्र में करेंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत, परिवार में छाया मातम

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जैसे ही घटना की जानकारी पास में सो रहे पति इद्रीश को हुई तत्काल पत्नी को छुड़ाने की कोशिश करने लगा। जैसे ही इद्रीश पत्नी को छुड़ाने के लिए छुआ वह भी सट गया और दोनों की करंट लगने से मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर में घुस दंपति को मारी गोली

मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया। इद्रीश के तीन छोटी लड़कियां हैं। बताया जा रहा है कि सबसे छोटी दुग्ध मुहिं लड़की एक वर्ष की है। पूरे गांव में इसी बात को लेकर चर्चा हो रही है कि आखिर इन बच्चियों का क्या होगा, कैसे परवरिश होगा। 










संबंधित समाचार