Sonbhadra News: सोनभद्र में सड़क हादसा, मृतकों की पहचान जारी, जानिए क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में मुर्धवा मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

थाना पिपरी, सोनभद्र
थाना पिपरी, सोनभद्र


सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक महिला और एक पुरुष की अज्ञात वाहन के कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मुर्धवा मोड़ के पास हुआ। जहां दोनों शव सड़क के किनारे पड़े मिले। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को हिंडालको अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान की कोशिश कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिपरी सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मुर्धवा मोड़ के पास सड़क पर एक महिला और एक पुरुष का शव पड़ा हुआ है। जब पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि शनिवार रात शराब के नशे में धुत महिला और पुरुष सड़क पर झगड़ रहे थे।

यह भी पढ़ें | Sonbhadra News: सोनभद्र में रेलवे कर्मचारी ने की आत्महत्या, जानिए खौफनाक घटना

कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें सड़क से किनारे किया था लेकिन वे वहीं गिरकर बेसुध हो गए थे। इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि देर रात किसी अज्ञात वाहन ने अपनी गाड़ी बैक करते समय दोनों को देख नहीं पाया और दोनों वाहन की चपेट में आ गए। जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही सीओ पिपरी अमित कुमार थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी राजेश चौबे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस अब मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है और अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र के परिवार में क्यों मचा कोहराम, गांव में सन्नाटा










संबंधित समाचार