सोनभद्र: पंचायत के सदस्य के साथ अस्पताल में मारपीट, डाँक्टर पर आरोप, पढ़िये पूरा मामला
यूपी के सोनभद्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के साथ जिला अस्पताल परिसर में दवा लेने के दौरान में दुर्व्यवहार का मामला सामने आया हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: लोढी स्थित जिला अस्पताल परिसर में शुक्रवार को मुसहि क्षेत्र पंचायत सदस्य के ऊपर फिल्मी अंदाज में मारा पीटा गया पत्नी का दवा लेने पहुंचे वहां जाने पर कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्य ने थाने में एप्लीकेशन देकर मामले में उच्च स्तरीय कार्रवाई की मांग किया नहीं हुई कार्रवाई तो क्षेत्र पंचायत सदस्य संबंधित जिला अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन।
पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य राम भरोसे मुसहर ने बताया कि शुक्रवार को जिला अस्पताल दवा लेने गए थे इसी दौरान वहां के डॉ सोबित व स्टाफ द्वारा दुर्व्यवहार किया गया और गाली दी गई मारने पीटने लगे उतावले हो गए जिसको लेकर पीड़ित द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई उसके बाद मौके पहुंची पुलिस द्वारा बीच बचाव करते हुए पीड़ित को थाने लाई पीड़ित ने संबंधित चिकित्सक व स्टाफ के खिलाफ तहरीर देकर मामले में उच्च स्तरीय कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
उधर मामले की जानकारी क्षेत्र पंचायत संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला को हुई तो उनके द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक के लिए शनिवार को सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सूचित किया गया अगर कार्रवाई नहीं होती है तो जिला अस्पताल चिकित्सक को कर्मचारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को रणनीति बनाई जाएगी।वही आज शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा और उनके साथ और लोगो ने सीएमएस व प्रिंसिपल से मिलने के लिए आये है लेकिन आज छुट्टी के कारण ताला बंद पड़ा मिला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने कहा मामला संज्ञान में आया है इसमें अस्पताल परिसर में एक क्षेत्र पंचायत पदाधिकारी के पति के साथ में मारपीट हुई है। एक पक्ष से डॉक्टर हैं दूसरे पक्ष से व्यक्ति है। दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं गलती एक दूसरे पर मढ़ रहे हैं। उसमें चौकी इंचार्ज जो है हॉस्पिटल जिनके क्षेत्र में आता है उनको जांच दी गई है। इसमें शीघ्र ही वैधानिक कार्रवाई आगे की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र जा रहे सपा प्रतिनिधि मंडल को जिला प्रशासन ने रोका, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात