Uttar Pradesh: बर्निंग ट्रेन बना माल लदा तेज रफ्तार ट्रक, भीषण आग के बीच ड्राइवर-खलासी ने ऐसे बचाई जान
उत्तर प्रदेश में भारी माल से लदे और सड़क पर दौड़ते एक तेज रफ्तार ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक ड्राइवर और खलासी सूझबूझ का परचिय देते हुए जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारी माल से लदा एक ट्रक मंगलवार के बर्निंग ट्रेन में तब्दील हो गया। सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ते एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई, जिसने भी यह दृश्य देखा हैरत में पड़ गया। ट्रक ड्राइवर और खलासी ने बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक में लोडेड माल कुछ ही देर में खाक हो गया। दमकल विभाग और स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक में लगी आग को बुझाने के प्रयास जारी है। आब तक मिली जानकारी के मुताबिक गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें |
VIDEO: भारत-नेपाल सीमा पर मची अफरातफरी, पार्किंग में खड़े ट्रक में अचानक लगी आग, देखिये कैसे धूं-धूं कर जला ट्रक
यह हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का है। यहां के चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी बाजार के पास सड़क पर चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। ट्रक में लदे सामान के कारण तेजी से आग फैलने लगी। ट्रक चला रहे ड्राइवर और उसमें बैठे खलासी ने आग से घिरे ट्रक को देखा तो वे भी जान को संकट में देख ट्रक से कूद गये। कूदने से पहले ड्राइवर ट्रक को सड़क के किनारे ले जा चुका था। सूझबूझ के कारण ड्राइवर और खलासी दोनों की जान बच गई।
स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी और ट्रक में लगी आग को बुझाने में जुट गये। समाचार लिखे जाने के वक्त तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी थी और स्थानीय लोगों समेत दमकल टीम द्वारा आग के बुझाने के प्रयास जारी थे।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत