सोनभद्र: अचानक रेलवे कर्मचारी की मौत होने से मचा हड़कंप, मौत का कारण जानकर हैरान रह गए लोग

डीएन संवाददाता

यूपी के सोनभद्र में रेलवे के कर्मचारी की मौत के बाद हड़कंप मच गया। वहीं जब कर्मचारी की मौत के कारण का खुलासा हुआ तो सभी के होश उड़ गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कर्मचारी की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
कर्मचारी की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस


सोनभद्र: जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के कर्मचारी की शराब के नशे के सेवन से मौत होने की सूचना पर रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से देर शाम रेलवे कर्मचारी उमेश सिंह को सूचना मिली कि उनके साथ के कर्मचारी राजेश सिंह (45) पुत्र सुमित की अस्पताल में मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें | बिहार जा रही अवैध शराब की खेप पकड़ी, कीमत जान हैरान हो गई पुलिस

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अस्पताल के डॉक्टर अभय सिंह ने जानकारी दी कि शराब के नशे में धुत राजेश सिंह को दो व्यक्तियों द्वारा अस्पताल में लाया गया था। डॉक्टर अभय ने मरीज की हालत सीरियस होने पर रेफर करने की बात कही तो साथ आये दोनों लोग अस्पताल से नदारत हो गए। इसके बाद मरीज की अत्यधिक हालत खराब होने के बाद मौत हो गई। रेलवे कर्मचारियों को साथी कर्मचारी की मौत की सूचना जैसे मिली वैसे ही कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। 

यह भी पढ़ें | क्षेत्र में खुलेआम हो रहा अवैध शराब का धंधा, आठ गिरफ्तार

वहीं मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज उमाशंकर यादव ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। रेलवे कर्मचारी की मौत के बाद इलाके में शोक का माहौल है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 










संबंधित समाचार