राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया गांधी की मौजूदगी में मीरा कुमार ने दाखिल किया नामांकन
यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन भरा।
नई दिल्ली: यूपीए की तरफ से चुनी गई राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने संसद में आज अपना नामांकन दाखिल किया। वहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में मीरा कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन भरा। सोनिया गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह भी संसद में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: अब तक कौन-कौन रहे हैं भारत के राष्ट्रपति?
नामांकन दाखिल करने से पहले 'बापू' को श्रद्धांजलि
नामांकन दाखिल करने से पहले विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी। राजघाट पर उन्होंने कहा कि लड़ाई दलित बनाम दलित की नहीं बल्कि विचारधारा की है। इसके बाद मीरा कुमार समता स्थल पहुंचीं, जहां उनके पिता बाबू जगजीवन राम की समाधि है। मीरा ने अपने पिता को भी श्रद्धांजलि देकर याद किया।
यह भी पढ़ें |
राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार कल दाखिल करेंगी नामांकन
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में रामनाथ कोविंद ने भरा नामांकन
रामनाथ कोविंद Vs मीरा कुमार
राष्ट्रपति चुनाव के लिए दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने 23 जून को नामांकन भरा और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने आज नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़ें |
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE..
मीरा कुमार की प्रतिक्रिया
मीरा कुमार ने बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद मीरा कुमार ने कहा कि 'मेरा मुकाबला एक विचारधारा से है जिससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि ये विचारधारा, उसूलों और सच्चाई की लड़ाई है।