Sonia Gandhi: सोनिया गांधी राज्यसभा के लिए दाखिल करेंगी नामांकन, जानिये क्यों लिया ये फैसला

डीएन संवाददाता

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
सोनिया गांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः वरिष्ठ कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। वह कल यानी 14 नवंबर को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोनिया गांधी हिमाचल प्रदेश या राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर सकती हैं। सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने से रायबरेली लोकसभा सीट पर राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट होंगे राज्यसभा उम्मीदवार, बीजेपी ने फाइनल किया नाम

यह भी पढ़ें | पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने राज्यसभा सदस्य के रूप में ली शपथ

बता दें कि उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। यहां से गांधी परिवार के सदस्य लंबे समय से चुनाव जीतते आ रहे हैं। मोदी लहर में भी सोनिया गांधी ने रायबरेली से जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ेंः भाजपा ने छत्तीसगढ़ से गोंड शाही परिवार के वंशज देवेन्द्र प्रताप को उम्मीदवार बनाया 

भाजपा ने राजस्थान से गरासिया-राठौड़ को उतारा

यह भी पढ़ें | Rajya Sabha Election: राज्यसभा टिकट को लेकर महाराष्ट्र के कांग्रेसी निराश, सोनिया गांधी को लिखा पत्र

भाजपा ने सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को उम्मीदवार घोषित किया। गरासिया राज्य सरकार के पूर्व मंत्री हैं जबकि राठौड़ पूर्व विधायक हैं। राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है। 

यूपी से ये लड़ेंगे चुनाव 

भाजपा ने उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, साधना सिंह, नवीन जैन, संगीता बलवंत के नाम का ऐलान किया है।










संबंधित समाचार