सोनू सूद ने विदेश में फंसे कई मेडिकल छात्रों को पहुंचाया घर
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने विदेश में फंसे कई मेडिकल छात्रों की वतन वापसी में मदद की है।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने विदेश में फंसे कई मेडिकल छात्रों की वतन वापसी में मदद की है।
So happy to see you all excited on coming to India. Have a safe journey. Also please share the details of the students of Jharkhand. Will get them back too ❤️? #missionkyrgysztan https://t.co/Y2cUtbDuFP
यह भी पढ़ें | Bollywood News: फिल्मों की सफलता के लिए ज्योतिष नहीं बल्कि इन दो बातों पर विश्वास रखती हैं कियारा आडवाणी
— sonu sood (@SonuSood) July 24, 2020
कोरोना काल में सोनू एक बार फिर जरूरतमंदों के लिए सुपरहीरो साबित हुए हैं। लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के बाद साेनू सूद ने अब विदेश में फंसे मेडिकल छात्रों की घर वापसी में सहयोग किया है। सोनू ने किर्गिस्तान में फंसे करीब 1500 छात्रों की वतन वापसी के लिए निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट के साथ हाथ मिलाया है। किर्गिस्तान में फंसे कुछ छात्रों को लेकर गुरूवार देर रात एक फ्लाइट वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची।
छात्रों की वतन वापसी पर सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा, “ आज बहुत खुश हूं कि किर्गिस्तान से वाराणसी तक की पहली फ्लाइट ने आज उड़ान भरी। फ्लाइंग स्पाइस जेट को बहुत-बुहत धन्यवाद, जो उन्होंने मेरे मिशन को सफल बनाने में मेरी मदद की। अगली फ्लाइट किर्गिस्तान से वाइजेग के लिए 24 जुलाई को उड़ान भरेगी। सभी छात्रों से यह अनुरोध है कि वह जल्द से जल्द अपनी जानकारी हमसे साझा करें। जय हिंद”(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
ऐसी फिल्म में काम करना नहीं चाहते जिसके लिये पछताना पड़े: आयुष्मान