दक्षिणी नौसेना कमान ने नौसेना जहाज की सेवा के 36 साल पूरे होने पर साइकिल यात्रा आयोजित की
दक्षिणी नौसेना कमान ने आईएनएस मगर की सेवा के 36 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कोच्चि एवं तिरुवनंतपुरम के बीच साइकिल यात्रा का आयोजन किया। आईएनएस मगर भारतीय नौसेना में जल और थल में युद्धपोत श्रेणी का प्रमुख जहाज है।
कोच्चि (केरल): दक्षिणी नौसेना कमान ने आईएनएस मगर की सेवा के 36 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कोच्चि एवं तिरुवनंतपुरम के बीच साइकिल यात्रा का आयोजन किया। आईएनएस मगर भारतीय नौसेना में जल और थल में युद्धपोत श्रेणी का प्रमुख जहाज है।
नौसेना ने कहा कि साइकिल यात्रा को 22 फरवरी को कोच्चि से तिरुवनंतपुरम में 91 इन्फैंट्री ब्रिगेड तक के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो सोमवार को नौसेना अड्डे पर वापस आ गयी। इस यात्रा के जरिए स्वास्थ्य एवं फिटनेस को लेकर संदेश प्रसारित किया गया।
नौसेना ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘91 इन्फैंट्री ब्रिगेड के चार सैन्य कर्मियों सहित कुल 36 साइकिल चालकों ने अभियान में भाग लिया, जिसने पांच दिनों में लगभग 500 किलोमीटर की कुल दूरी तय की।’’
यह भी पढ़ें |
सपा की साइकिल यात्रा 23 को पहुंचेगी दिल्ली, अखिलेश यादव जंतर-मंतर पर करेंगे स्वागत
नौसेना के सूत्रों ने बताया कि आईएनएस मगर इस साल सेवामुक्त हो रहा है।
टीम ने राज्य की राजधानी में डॉ आंबेडकर स्मृति अनाथालय और पुनर्वास केंद्र की यात्रा सहित सामुदायिक संवाद में भी भाग लिया।
आईएनएस मगर एक लैंडिंग जहाज है जिसने सैन्य इकाई के साथ निकट समन्वय में विभिन्न जल-थल अभियानों का संचालन किया है।
यह भी पढ़ें |
सपा की सामाजिक न्याय यात्रा के समापन समारोह में पहुंचे मुलायम सिंह यादव, जोरदार स्वागत