मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव मंगलवार को करेंगी नामांकन, अखिलेश यादव भी रहेंगे मौजूद
मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिम्पल यादव कल मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिम्पल यादव कल मंगलवार सुबह नामांकन दाखिल करेंगी। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत पार्टी के अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सपा सांसद डिंपल यादव कल मंगलवार सुबह 11:00 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी और लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगी।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी: प्रचार के अंतिम दिन बोलीं डिंपल यादव- ‘इस बार भईया भी हैँ और भाभी भी’, बिना डरे करें वोट
इस अवसर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव तथा पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव भी उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दिखा अलग अंदाज, देखिये कैसे घेरा भाजपा सरकार को
सपा ने पार्टी के सभी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में मैनपुरी के पार्टी कार्यालय में पहुँचने का आह्वान किया है।