बलिया: कोतवाली व सुखपुरा थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिये ये निर्देश
यूपी के बलिया में एसपी विक्रान्त वीर ने रविवार को थाना कोतवाली व सुखपुरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
बलिया: जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने रविवार को थाना कोतवाली व सुखपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना भवन, परिसर में बने मेस और बैरकों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मालखाना व कार्यालय के अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, महिला उत्पीड़न आदि रजिस्टरों का गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें |
Ballia: शादी का झांसा देकर युवती से कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एसपी ने थाना कोतवाली व सुखपुरा के महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों से पूछताछ करते हुए उनके किये गये कार्यों व रजिस्टर में की गयी एन्ट्री को चेक किया। वहीं रजिस्टर में अंकित शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बरों पर फोन कर वार्ता कर उनसे पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से संतुष्ट और असंतुष्ट होने का फीडबैक लिया।
यह भी पढ़ें |
बलिया में किशोरी ने जहर का सेवन कर दी जान, पारिवारिक कलह बताया जा रहा कारण
इसके अलावा सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से सीसीटीएनएस के सभी फार्मों की फीडिंग के बारे में पूछताछ की। वहीं संबन्धित कर्मियों को पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, ऑनलाइन केस डायरी, जीडी आदि की समय से फीडिंग व समय पर थाने का डाटा सिंक करवाने और ऑनलाइन आईजीआरएस से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करवाकर जांच आख्या समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया, जिससे एक भी प्रार्थना पत्र डिफाल्टर न हो सके और प्रदेश में जनपद बलिया का रैंक अच्छा हो सकें।