महराजगंज: वोटिंग से पहले डाइनामाइट न्यूज पर एसपी आरपी सिंह LIVE..कहा- मतदान में गुंडई बर्दाश्त नही

डीएन संवाददाता

मतदान में चंद घंटे ही शेष बचे हैं। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के कड़क तेवरों को देखते हुए साफ है कि गड़बड़ी करने वालों की खैर नही। वोटिंग से ठीक पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर एसपी आरपी सिंह ने LIVE बयान दिया और साफ कहा ड्यूटी के दिन सभी पुलिसकर्मी चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें।



महराजगंज: बुधवार की सुबह ठीक साढ़े सात बजे जिले भर में 2 नगर पालिकाओं और 5 नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासद के लिए मतदान प्रारंभ हो जायेगा। जो शाम पांच बजे तक चलेगा। जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। 

महराजगंज निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी वीरेन्द्र सिंह डाइनामाइट न्यूज पर LIVE

इसी सवाल पर अब से कुछ मिनट पहले एसपी कार्यालय मेंं डाइनामाइट न्यूज़ ने पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया। अपने कड़क तेवरों का इजहार करते हुए एसपी ने साफ शब्दों में असामाजिक तत्वों को चेतावनी दे डाली कि वोटिंग के दिन गड़बड़ी करने वालों की खैर नही होगी।

यूपी निकाय चुनाव: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार लखनऊ से डाइनामाइट न्यूज पर LIVE

वोटिंग से ठीक पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर एसपी आरपी सिंह ने LIVE कहा कि और सभी पुलिसकर्मी चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की ढ़िलाई बर्दाश्त से बाहर होगी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में कमिश्नर, डीआईजी व एसपी की दिखी सख्ती, वोटिंग प्रतिशत में भारी उछाल

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा सील, जिले में 7 अति संवेदनशील और 2 उच्च संवेदनशील मतदान केंद्र

एसपी के इंटरव्यू की 7 प्रमुख बातें

1. चुनाव आयोग के निर्देशों का हर हाल में पालन होगा

2. बाहर से प्राप्त व जिले में मौजूद पुलिस फोर्स, सीपीएमएफ और पीएसी को विभिन्न स्तरों पर लगा दिया गया है।

3. बूथ के अतिरिक्त QRT मोबाइल और थाना मोबाइल है और चौराहों, तिराहों पर पिकेट व बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गयी है।

यह भी पढ़ें | कड़ी सुरक्षा के बीच महराजगंज में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, 65 फीसदी से ज्यादा हुआ मतदान

4. पर्याप्त फोर्स शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए लगायी गयी है।

5. पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है।

6. प्रत्याशी बूथ के अंदर अपना वोट डालने जायेंगे। उन्हें भी आयोग की गाइडलाइन का पालन करना होगा।

7. जनपद में 20 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ हैं, इन पर चार-चार सशस्त्र अतिरिक्त पुलिस कर्मी लगाये गये हैं।










संबंधित समाचार