Uttar Pradesh: पुलिस से लुका-छुपी का खेल रहे MLA इरफान सोलंकी ने कुछ इस तरह किया आत्मसमर्पण
उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक और उसका भाई के साथ पुलिस के साथ चल रही लुका छुपी का खेल आज आखिरकार खत्म हुआ और विधायक ने भाई सहित कानपुर आयुक्तायलय पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक और उसका भाई के साथ पुलिस के साथ चल रही लुका छुपी का खेल आज आखिरकार खत्म हुआ और विधायक ने भाई सहित कानपुर आयुक्तायलय पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
जिसके बाद पुलिस ने विधायक और उसके भाई को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से फरार सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने कानपुर आयुक्तालय पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज जेल में बंद MLA इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज किए तीन और मामले, गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई
आत्मसमर्पण करने के दौरान विधायक इरफान सोलंकी के साथ जहां उनका पूरा परिवार मौजूद रहा, तो वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक हसन रूमी और अमिताभ बाजपेई भी मौजूद रहे।
जिसके बाद आत्मसमर्पण की प्रक्रिया को पूरा करते हुए पुलिस ने विधायक सोलंकी और उसके भाई रिजवान को गिरफ्तार कर लिया। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: सपा विधायक और भाई की सात करोड़ रूपयें की संपत्ति जब्त