CM योगी के आदेश को एसपी कासगंज ने कहा अव्यावहारिक, डीजीपी ने मांगा स्पष्टीकरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की थी और पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर नाराजगी भी जताई थी। जिसके बाद उन्होनें आदेश दिया था कि अब से पुलिस भी सुबह 9 बजे से सुनवाई करेगी।
लखनऊ: एसपी कासगंज अशोक कुमार द्वारा सीएम योगी पर की गई टिप्पणी से बवाल मच गया है। एसपी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए योगी सीएम के आदेश को पुलिस के लिए अव्यावहारिक भी करार दिया है।
यह भी पढ़ें: गरीब बच्चों का डॉक्टर बनने का सपना अब होगा पूरा, मेडिकल कॉलेज ने यूपी में बढाईं 275 सीट
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अफसरों ने सुबह नौ बजे से कार्यालय में बैठ कर पीड़ितों की सुनवाई के आदेश दिए थें। जिस पर एसपी कासगंज अशोक कुमार ने ये टिप्पणी की थी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: बसपा सांसद अतुल राय ने कोर्ट में किया सरेंडर, 14 दिनों के लिए हुई जेल
यह भी पढ़ें |
यूपी सीएम की रेस में सबसे आगे हैं योगी आदित्यनाथ
एसपी की इस टिप्पणी पर डीजीपी ओपी सिंह का से भी बात की गई थी। जिस पर उन्होनें कहा है कि एसपी कासगंज से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर इस मामले पर कासगंज के एसपी का कहना है कि मुख्यमंत्री का आदेश शिरोधार्य है। वीडियो को काट-छांट कर प्रसारित किया गया है। हम समर्पित अफसर हैं। मीडिया द्वारा हमारी रोज-रोज की रीयल्टी चेकिंग से परेशानी होती है।