कानपुर में मृतक कारोबारी मनीष गुप्ता के घर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, शोक संतप्त परिवार को बंधाया ढांढस
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कानपुर पहुंचकर मृतक कारोबारी मनीष गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। पूरी रिपोर्ट
कानपुर: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कानपुर पहुंचकर मृतक कारोबारी मनीष गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इससे पहले कानपुर पुलिस ने अखिलेश यादव को रोकने की कोशिश की और मृतक की पत्नी मीनाक्षी को उनसे मिलने से पहले छुपाने की कोशिश की।
अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से 20 लाख रूपये की मदद की भी घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से 2 करोड़ की मदद की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
यूपी का चुनावी पारा उफान पर: तीन दिन में 19 जनसभा संबोधित करेंगे अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी मृतक परिजनों के साथ है और समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को 20 लाख रूपये की मदद उपलब्ध करायेगी। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि हाईकोर्ट के सीटिंग जज या सीबीआई से इस घटना की जांच कराई जाये।
अखिलेश यादव ने यूपी की मौजूदा योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह खत्म हो गया।
पुलिस की काम आम आदमी को सुरक्षा देना है लेकिन पुलिस ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़ें |
वाराणसी में होने वाला अखिलेश और राहुल का रोड शो रद्द
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस कस्टडी में सबसे ज्यादा मौतें हो रही है। मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार को सबसे ज्यादा नोटिस दिये हैं।