मैनपुरी के करहल में अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान: सपा सरकार बनने पर आईटी सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को देंगे नौकरी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को मैनपुरी जिले के करहल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को करहल, मैनपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा की चुनाव बाद सपा सरकार बनने पर हम आईटी सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को नौकरी देने का काम करेंगे।
#मैनपुरी के सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने करहल में आयोजित जनसभा में कहा- यहां की जनता उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को अपना वोट देने जा रही है, पूरे प्रदेश की सबसे बड़ी जीत सपा कार्यकर्ताओं की वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की होने जा रही है @yadavteju @Rajlakshmiyadav pic.twitter.com/pNBg85S2n7
— Dynamite News (@DynamiteNews_) February 6, 2022
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधत करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसान से लेकर नौजवान तक सभी भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश से हटाने के लिए तैयार हैं। इस बार जनता के उत्साह के सामने भारतीय जनता पार्टी का ट्रांसफार्मर उड़ जाएगा। जनता के उत्साह के सामने भारतीय जनता पार्टी अपना ट्रांसफार्मर नहीं बचा पाएगी।
यह भी पढ़ें |
UP Election: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का गोरखपुर और बलिया दौरा आज, इन पांच जगहों पर कार्यकर्ता सम्मेलन
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर किसी को परेशान करके रखा। हमारे किसान भाइयों को खाद नहीं मिली, अगर खाद मिल भी गई होगी तो आपने देखा होगा कि बोरी में से खाद की चोरी हो गई। किसान से लेकर नौजवान हो कोई परेशान रहा। समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि आईटी के सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को नौकरी देने का काम करेंगे। किसानों के लिये कई नयी योजनाओं को लेकर आएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि अभी मुझे जानकारी मिली है कि मुझ पर और जयंत चौधरी पर कार्रवाई करने के लिए कुछ लोगों ने शिकायत की है और हजारों लोगों को अज्ञात में डाला है। कुछ दिन पहले रथ चल रहा था आगरा में, सुनने में आया है अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए कारवाई करने वाले हैं। यहां जो जनसभा हो रही है उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी क्योंकि हम लोग नियमों का पालन कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कोरोना बीमारी से बचना है तो हमें अपने नाक और मुंह बंद करके रखना है। लेकिन अब चुनाव आ गया है और यहां जो चुनाव होगा वह तीसरे चरण में है। मुझे लगता है जिस तरह का माहौल है, जिस तरह की हवा चल रही है पहले ही चरण में सरकार के आंख और कान खुल जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Election: यूपी की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव
अखिलेश ने कहा कि अगर स्पोर्ट (खेल) के लिए भी कुछ बनाना पड़ा उसको भी आगे बढ़ाने का काम करेंगे। TET, Bed, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भी मदद करेंगे आप अपना ज्ञापन मुझे भिजवा दीजिए। मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जितने भी सरकारी पद रिक्त हैं उनको सबसे पहले भरने का काम समाजवादी सरकार में होगा। हम रोजगार सेवकों की भी मदद करेंगे।