महराजगंज: एसपी रोहित सिंह सजवान खुद उतरे सड़क पर, वाहन चेकिंग का लिया जायजा

डीएन ब्यूरो

जिले में इन दिनों वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है। जनपद मुख्यालय पर इसकी कमान खुद एसपी रोहित सिंह सजवान ने संभाल रखी है। रात को वे सड़क पर सक्रिय दिखे। कप्तान के सक्रिय होते ही जिले भर की पुलिस अपने-अपने इलाके में वाहन चेकिंग को लेकर सक्रिय हो उठी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंज: जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान की शुरूआत की जा चुकी है। जिस दौरान हर जगह पुलिस चेकिंग की जा रही है। इस अभियान के दौरान लोगों को ट्रैफिक के नियमों और हेलमेट की सही तरीके से इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। 

यह भी पढ़ें: सहारनपुर: सरकारी काम से लखनऊ जा रहे पुलिस इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत

यह भी पढ़ें | महराजगंज: एसपी से मिलने आए लोगों को झेलनी पड़ रही गर्मी की मार, आगन्तुक कक्ष में रेंग रहें पंखे

सोमवार को एसपी रोहित सिंह सजवान ने सघन वाहन चेकिंग अभियान का कमान खुद सम्भाला। उन्होनें नगर के मेन चौराहे पर खुद सारे वाहनों को चेक किया। साथ ही  बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों का चालान कटवाए , चालान कटता देख कई  बिना हेलमेट वाहन चालक रास्ता बदल के भागे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: समस्‍याओं को बेहिचक परिजनों और शिक्षकों को बताएं, जागरूक बने और रहें सुरक्षित

यह भी पढ़ें | महराजगंज: एसपी रोहित सिंह सजवान ने क्राइम मीटिंग में कसे थानेदारों के पेंच


सघन वाहन चेकिंग अभियान की जानकारी डाइनामाइट न्यूज़ संवाददात को देते हुए एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि दुपहिया वाहन सही से ना चलाने के कारण लगातार लोगों की मृत्यु हो रही है। इसलिए ये अभियान शुरू किया गया है। उन्होनें कहा कि महराजगंज में छह महीनों में करीब सौ लोगों की मौत हो चुकी है, इसलिए सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए लोगों को हेलमेट पहनना चाहिए। 










संबंधित समाचार