मैनपुरी पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, भव्य स्वागत, जानिये पूरा अपेडट
यूपी के मैनपुरी में रविवार को श्याम लाल पाल ने सपा कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद यूपी के समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल रविवार को मैनपुरी जिला कार्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं एवं शॉल उड़ाकर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने जिला कार्यालय पर मौजूद कई कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश में पार्टी को मिली प्रचंड जीत को लेकर हार्दिक बधाई दी।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: मैनपुरी में बोले अखिलेश यादव- भाजपा सरकार आपका बिस्किट भी छीन लेगा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रविवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित सपा कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना सादा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी अब अगड़े, पिछड़े नौजवानों एवं वंचित लोगों की आवाज उठाने का काम करेगा। साथ ही साथ पीडीए को भी मजबूत करने का काम करेगी।
इस दौरान उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ के कई सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि राम तो इस दुनिया में सबको लाए हैं। राम भाजपा कैसे ले आई। पुराने वाला दावा करने वाले भाजपा नेता अहंकार से चूर हैं। राम मंदिर के नाम पर भाजपा पूरे देश में चुनाव लड़ी, लेकिन अयोध्या के मतदाताओं ने भाजपा को आइना दिखा दिया है।
यह भी पढ़ें |
Caste Census: अखिलेश यादव ने जातीय गणना पर सियासी चर्चाओं के बीच भाजपा पर बोला बड़ा हमला, जानिये क्या कहा