महराजगंज: जितेन्द्र यादव हत्याकांड को राज्य व्यापी मुद्दा बनायेगी सपा
फ़रेंदा थाना क्षेत्र के ज़िला पंचायत सदस्य अमरावती देवी के पुत्र जितेन्द्र यादव की हत्या के मामले में सपा का पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मृतक के पैतृक गाँव पहुँचा। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर:
फरेन्दा (महराजगंज): समाजवादी पार्टी की पांच सदस्यीय जांच टीम ने रविवार को पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा हरैया निवासी मृतक जितेंद्र यादव के घर पहुंच कर शोक संवेदाना व्यक्त किया।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज में जितेंद्र यादव हत्याकांड में नया मोड़, पत्नी ने अफसरों पर लगाया गंभीर आरोप
साथ ही घटना की जानकारी ली और शासन प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहां से निकलने के बाद जांच टीम लगभग तीन बजे फरेंदा डाक बंगले पहुंची, जहां पत्रकारों से वार्ता की।
यह भी पढ़ें |
भारी तनाव के बीच 50 घंटे बाद हुआ जितेन्द्र यादव का अंतिम संस्कार लेकिन पुलिसिया पैंतरेबाजी से सवाल अब भी कायम
पूर्व राज्यमंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने कहा कि दुख के घड़ी में मृतक जितेंद्र यादव के परिवार के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है। यह घटना शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई है।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज में जितेन्द्र यादव हत्याकांड में फ़रेंदा पुलिस ने तीन को किया गिरफ़्तार
मृतक की पत्नी बबीता यादव ने जिले के अधिकारियाें के साथ ही आलाअधिकारियाें को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन सभी जिम्मेदारों ने उनकी एक न सुनी और उदासीन रहे, जिससे बदमाशों ने दिनदहाड़े जितेंद्र यादव की गोली मार कर हत्याकर दी।
परिजनों का आरोप है कि हत्या के पीछे स्थानीय एक नेता और पुलिस विभाग के बड़े अफ़सर हैं। पूरे प्रदेश में अपराध चरम पर है, लोगों में भय का माहौल है।
यह भी पढ़ेंः मृतक जितेन्द्र यादव की पत्नी का अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला पर बड़ा आरोप
नेताओं का कहना है प्रशासन पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराये। सरकार पीड़ित परिवार को 25 लाख रूपये की सहायता प्रदान करें। सदस्य विधान परिषद रामअवध ने कहा कि जांच टीम को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा भेजा गया है। समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। जो भी दोषी हैं सरकार उन पर कार्रवाई करें। सरकार मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दें। जिससे उनका जीवन यापन हो सके। इस दौरान डॉ मोहसीन पूर्व विधायक गोरखपुर, अलगू चौहान पूर्व सपा विधायक सन्तकबीरनगर, रामअवध यादव सदस्य विधानपरिषद कुशीनगर, लक्ष्मीकान्त उर्फ़ पप्पू निषाद पूर्व राज्यमंत्री सन्तकबीरनगर, राजेश यादव जिलाध्यक्ष, एजाज खान, अमित चौबे, विनोद तिवारी पूर्व सपा विधायक, विनोद गुप्ता, गंगा यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विजय बहादुर चौधरी सपा नेता, सुनील यादव यादव, कन्हैया यादव आदि उपस्थित रहे।