Uttar Pradesh: बुजुर्गों की सुविधाओं का रखा जाएगा खास ख्याल, वृद्धाश्रमों की होगी जांच
यूपी के जिलों में सरकारी मदद से चल रहे वृद्धाश्रमों में अनियमितता की जांच कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने आदेश जारी दिये हैं। इस मामले में पहले ही कई फर्मों को ब्लैक लिस्ट में डाला जा चुका है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊः यूपी के वृद्धाश्रमों में अनियमितता की शिकायतें मिलने के बाद योगी सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ये सभी वृद्धाश्रम एनजीओ की मदद से फिलहाल चलाए जा रहे हैं। गौरतलब है की प्रदेश के देवरिया जिले को छोड़कर सभी 74 जिलों में एक वृद्धाश्रम चल रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh में घर के बाहर मैदान में खड़ी कारों में लगी आग, जलकर हुई खाक
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: भ्रष्टाचार को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सीएम को लिखी चिट्ठी, मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक संभल, रामपुर जैसे जिलों में संचालित वृद्धाश्रमों में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर ये फैसला लिया गया है। इन वृद्धाश्रमों में निर्माण कार्य में धांधली समेत बदइंतजामी की शिकायते मिली थी। इसके लिए जिलों में संबंधित एनजीओ को नोटिस भेजकर जबाब देने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: लाल जोड़े में सजी दुल्हन ने किया ऐसा काम की पुलिस तक पहुंचा मामला
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: सीएम योगी ने शहीद जवानों के परिजनों को दिए नियुक्ति पत्र
बता दें कि पिछले साल छात्रों को जारी की जाने वाली छात्रवृत्ति में भी काफी गड़बड़ी की शिकायते आई थी। जिस पर कारवाई न किए जाने से समाज कल्याण विभाग की काफी किरकिरी हुई थी।